साभार : गूगल |
सुबह की काली किरणें
समाज की मुख्य धारा से विच्छिन्न
अंतिम आदमी को
जोड़ने के बहाने अब
पहाड़ की आदिमजात बस्तियों में उतरती है
जहाँ पवित्र आत्माओं की खाल से
अपने चेहरे ढँककर
अपने सड़े कंधों पर गरजमंद
स्वयंसेवी संगठनों को ढोते हुए
विकास के गांधीवादी संस्करणों में
अपने को बदलने का नाटक करते
पहाड़ की भाषा में बोलते
पहाड़ियों के ढंग को ढोंग-से सहते हुए
भेड़िये -
अपने नुकीले पंजों से
पहाड़ की देह नोंचते हैं
और जंगल के हरे सैलाब
पंजीकृत मुहरों तले
उन दहानों तक ठेलते हैं
जिसे लपकने वहाँ
विकासदूतों की लंबी कतार
इंतजार में खड़ी रहती है।
पहाड़ की छाती पर
दर्जनों योजनाओं की कीलें ठोंकते
बजट और फाइलों के काले अक्षरों में
विकास का परचम लहराते
मुखौटे को भी
सुनसान माँझीथान* में पहाड़ अगोरते
वनदेवता चुपचाप सहते रहते हैं।
ठूँठ होते पहाड़ की
विरासत में अब बचा ही क्या है!
थिगड़ों में लिपटे
जंगल में मौत के ’आईस-पाईस’ का
खेल खेलते
पहाड़ियों का ठिंगना जीवन,
सूदखोर महाजनों के बिस्तरों पर
सपनों के पत्थर तोड़ती
उनसे अपने पेट साजतीं
पहाड़नों की करूण गाथाएँ,
अंधेरे गेहों में
बीमार, लाचार वृद्धाओं की दंतकथाओं मे
सपने बुनते नंगे पहाड़ी बच्चे,
उबासी में रंभाते माल-मवेशियों के अस्थि-पंजर
और पहाड़ की पतझड़-सी काया पर
घूमते रेतीले वबंडरों के छजनी
(इसके अलावे यहाँ बचा ही क्या है अब!)
मैं ठिठकता हूँ
पहाड़ के पक्ष में बने
कानून की धाराओं से
और, पूछता हूँ स्वयं से -
कि वन संरक्षण अधिनियमों के
दलदल में हाँफते पहाड़ के
सुख, स्वप्न और भविष्य क्या हैं ?
दिन-दिन लुप्तप्राय हो रही इन
जनजातियों के सच में
कोयला होते आँकड़ों का अभिप्राय क्या है ?
या समय की मुर्दागाड़ी में
लदकर संग्रहालयों में
सज जाने का कोई
चिर-प्रतीक्षित सपना है,
या, दुःखों के अंतहीन जंगल हैं
पहाडियाँ की आँखों में ?
क्या है ठूंठ होते पहाड़
के वंश-बीज में ?
मांझीथान* - पहाड़ियों के देवस्थल।
bahut hi sundar rachna lagi aapki . such se ru-b-ru krvaya aapne .
ReplyDeleteaaj ke vikaas ke sach kaa sajeev chitran hai bahut bahut badhaai
ReplyDeleteबहुत ही जीवित.........यथार्थ कविता है सुशील जी..............पहाडों की वेदना को बाखूबी उतारा है आपने
ReplyDeleteआप के शब्दों में वेदना एक स्थाई भाव लिये हुए है, जो जीवन और यथार्थ के करीब है.
ReplyDeleteSUSHEEL KUMAR JEE,
ReplyDeleteAAPKEE LEKHNEE SE EK
AUR SASHAKT KAVITA.MEREE BADHAAEE
SWEEKAR KIJIYE.
आंकड़ों की रोकड़
ReplyDeleteसे लगती
पहाड़ को ठोकर
उस ठोकर को
ठोक दिया है
सुशील भाई ने
सच्चाईयों के पैने
तीखे नेजों से
बच्चों की आईस
पाईस से ठंडा
करते हुए बाखूबी।
Bahut bahut bahut hi sundar likhte hain aap....
ReplyDeletePrakriti aapke shabdon me sajeev hokar jaise apne dard bayan karne lagti hai....
Is sundar marmsparshi lekhan hetu sadhuwaad aapka.
Sundar hai bahut sundar hai.
ReplyDeleteबहुत बढिया व सामयिक रचना है।बधाई।
ReplyDelete... बेहद खूबसूरत रचना ... बहुत ही प्रभावशाली अभिव्यक्ति ... बधाईयाँ !!!!
ReplyDeleteबहुत ही ख़ूबसूरत रचना लिखा है आपने जो काबिले तारीफ है! बहुत बढ़िया लगा!
ReplyDeleteBhole-bhale pahadiya janjatiyon ko vikas ki daud me shamil karne ke bahane pahadon par pravesh karte ghuspaithiyon, unhe apne soshan tantra ke shikanjon me kaste dhongiyon ki pol kholti sushil kumar ki yah kavita bhi antar man ko gahraiyon se mathti hai.
ReplyDeleteधन्यवाद, संध्या गुप्ता जी आपको इस सुन्दर टिप्पणी के लिये।--
ReplyDeleteसुशील कुमार
अच्छी कविता है सुशील भाई
ReplyDeleteबधाई।
ootma rachana
ReplyDeletebdhaayee