शनिवार, 12 मार्च 2011

प्रथम नागरिक हैं पेड़ पृथ्वी पर

साभार गूगल 

ज्यों- ज्यों
ठंढी होती गयी पृथ्वी
त्यों-त्यों
पेड़ बसते गये वहाँ

पूरी धरती को पेड़ों ने
धीरे-धीरे
अपने अंक में भर लिया

उसने
धरती-यौवना -
पर्वत-उरोजों को चूमा
नदियों-घाटियों को
जी भर के प्यार किया

जब रजस्वला हो गयी पृथ्वी
और जलने लगी कामातुर हो तृषाग्नि में
तो वृक्षों ने उसकी कोख़ में
सब जगह
प्रेम के उपहार -
अपने वंश-बीज
गिरा दिये चुपके-से

इस तरह धरती से
अटूट संबंध बन गया पेड़ का
और धरती सौभाग्यवती हो गयी !

धरती ने अपने अंचल में फिर
असंख्य नवजात पौधों को जन्म दिया
जिन्हें पितृ-पेड़ों का आशीर्वाद मिला
और सारी धरती हरी-भरी...
जंगल-जंगल हो चली !

हमें विश्वास नहीं होता सहसा,
पेड़ के इतिहास से कि
समस्त प्राणियों का भार
वहन करने वाली धरती
टूट रही है धीरे-धीरे

इस भीषण दु:ख से कि
अपने अंचल में बसे
जिस प्रथम नागरिक--
"पेड़" का वरण किया उसने
उन अनगिन पेड़ों की
नित्य हत्याएँ होने लगी हैं
सृष्टि की सबसे सभ्य प्रजाति -
मनुष्य के द्वारा

और जंगल दिन-दिन
बिलाने लगे हैं
हरीतिमा मिटने लगी है
धीरे-धीरे

धरती स्वयं भी अपने को विधवा
महसूस करने लगी है शायद ।
Photobucket

16 टिप्‍पणियां:

  1. इस तरह धरती से
    अटूट संबंध बन गया पेड़ का
    और धरती सौभाग्यवती हो गयी !
    सुशील कुमार जी, अपने जो बृक्ष का धरती से सम्बन्ध व्यक्त किया है वास्तव में वह अदभुत है ऐसा तो सोचा ना था , बधाई

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत खूबसूरती से आपने बृक्ष का धरती से सम्बन्ध को प्रस्तुत किया है जो काबिले तारीफ़ है! बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी प्रकृति के प्रति चिंता मुखर होकर अपने पूरे आवेग के साथ कविता में व्यक्त हुई है।

    जवाब देंहटाएं
  4. धरित्री की पीड़ा को अति सार्थक अभिव्यक्ति दी है आपने...
    साधुवाद आपका....

    जवाब देंहटाएं
  5. भाई सुशील जी, बहुत ही सशक्त कविता… ऐसी कविता के लिए आपको सलाम ! धरती और पेड़ों के माध्यम से आपने जो दृश्य बांधा है, वह इतना सजीव है कि आपकी कलम को चूमने को मन करता है।
    पुनश्च :
    'अपने अंक में भर लिये' पंक्ति में 'लिये' के स्थान पर 'लिया' कर लें,'लिये' खल रहा है।

    जवाब देंहटाएं
  6. Hamari dharti swarg hai
    par hum jaha rahte hai
    banana chahte use nark hai
    akhir kab tak chusoge
    apne hi maa ka lahu
    ab to aa jao hosh me
    hame milta sub yahi hai.....
    Tarun Sinha.(bahut achhi kavita hai apki)

    जवाब देंहटाएं
  7. और जंगल दिन-दिन
    बिलाने लगे हैं
    हरीतिमा मिटने लगी है
    धीरे-धीरे

    धरती स्वयं भी अपने को विधवा
    महसूस करने लगी है शायद ।

    प्रकृति संरक्षण आजकी जरूरत है. वर्ना विनाश की जो लीला देखने को मिलेगी वह अकल्पनीय होगी.

    जवाब देंहटाएं
  8. आदरणीय सुभाष नीरव जी,
    आपके सुझाव के अनुसार मैंने "लिये" को "लिया" के रूप में संशोधित कर लिया है।

    जवाब देंहटाएं
  9. अति सुन्दर, सजीव वर्णन

    भाव इतने गहरे उतर गये कि और कुछ कहने के लिये शब्द नही मिल रहे हैं।

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत ही सुन्‍दर शब्‍दों का संगम ...।

    जवाब देंहटाएं
  11. प्रिय भाई सुशील कुमार जी ,आप निश्चित रूप से सशक्त रचनाकार हैं और इस कविता में भी रचना कौशल दिखाई दे रहा है .आप के भीतर की आग मुझे निरंतर प्रभावित करती रही है .इस कविता में पेड़ों से धरती का यह सम्बन्ध मुझे हज़म नहीं हो रहा है ,आखिर धरती तो पेड़ों की भी माँ होती हैं .पेड़ों को भी धरती ने पाला है .

    जवाब देंहटाएं
  12. भावनाएँ हैं बस, कहने का अर्थ और ढंग ही तो कविताई है!भाई सुरेश यादव जी।

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत बढ़िया!
    --
    होली में चेहरा हुआ, नीला, पीला-लाल।
    श्यामल-गोरे गाल भी, हो गये लालम-लाल।१।

    महके-चहके अंग हैं, उलझे-उलझे बाल।
    होली के त्यौहार पर, बहकी-बहकी चाल।२।

    हुलियारे करतें फिरें, चारों ओर धमाल।
    होली के इस दिवस पर, हो न कोई बबाल।३।

    कीचड़-कालिख छोड़कर, खेलो रंग-गुलाल।
    टेसू से महका हुआ, रंग बसन्ती डाल।४।

    --

    रंगों के पर्व होली की सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणी-प्रकोष्ठ में आपका स्वागत है! रचनाओं पर आपकी गंभीर और समालोचनात्मक टिप्पणियाँ मुझे बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देती हैं। अत: कृप्या बेबाक़ी से अपनी राय रखें...