Sunday, February 17, 2013

शब्द जब



1 -
शब्द जब
घिसने लगते हैं
दिनचर्या के भागमभाग में
भाव तब
कतराने लगते हैं
कविता में उसे आकार देने से   

2 –
कवि फिर तराशता है उसे  
अनुभव की खराद पर
उसमें नई चमक पैदा करता है
तब सृजन जन का कंठहार बन जाता है  

3 –
पर लोक लेते हैं मतलब के अ-कवि जन उसे 
और पोस्टर - विज्ञापन - बैनर - झंडे  बनाकर 
कथित जनमंचों के खंभों से टांग देते हैं
जहाँ गहरी अनुभूतियों में पगी संज्ञाएँ  
रूढ होने लगती हैं
विशेषण पुराने पड़ने लगते हैं
क्रियाएँ मरने लगती हैं 
मुहावरे अपने अर्थ खोने  लगते हैं  

4 –
शब्द पनपता है बेतरतीव
जनपद में, लोकवाणी में
सबसे ज्यादा सुरक्षित रहता है
सड़क के लोगों में
लेकिन  सबसे अधिक पिटता दिखता है
संसद और ऊँची सभाओं में

5-
इस दुनिया में कोई शब्द बेचता है,
कोई शब्द बुहारता है
तो कोई शब्द से खेलता है
अकेला कवि ही होगा शायद 
जो शब्द को जीता है !


Photobucket

4 comments:

  1. शब्द तो रुई के फाहों से उड़ते हैं हवाओं में
    मन के आँगन में
    मस्तिष्क की संकरी गलियों में
    जहाँ रुका पथिक
    शब्द प्यास बुझाने लगते हैं

    ReplyDelete
  2. भाई सुशील जी, शब्द को लेकर बहुत सन्दर कविता पंक्तियां हैं। बधाई। परन्तु अन्तिम पंक्तियां धूमिल की उन कविता पंक्तियों की याद दिलाती हैं जिनमें वह यूं लिखते हैं - एक आदमी रोटी बेलता है/ दूसरा आदमी/रोटी खाता है/ एक तीसरा आदमी है/ जो न रोटी बेलता है, न रोटी खाता है/ बल्कि रोटी से खेलता है…' खैर, आपकी पंक्तियां अपनी जगह हैं।

    ReplyDelete
  3. EK SE BADH KAR EK KAVITA HAI . BADHAAEE .

    ReplyDelete
  4. इस दुनिया में कोई शब्द बेचता है,
    कोई शब्द बुहारता है
    तो कोई शब्द से खेलता है
    अकेला कवि ही होगा शायद
    जो शब्द को जीता है !
    बहुत सुन्दर भावनात्मक प्रस्तुति .एक एक बात सही कही है आपने कैग [विनोद राय ] व् मुख्य निर्वाचन आयुक्त [टी.एन.शेषन ]की समझ व् संवैधानिक स्थिति का कोई मुकाबला नहीं .

    ReplyDelete

टिप्पणी-प्रकोष्ठ में आपका स्वागत है! रचनाओं पर आपकी गंभीर और समालोचनात्मक टिप्पणियाँ मुझे बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देती हैं। अत: कृप्या बेबाक़ी से अपनी राय रखें...