Thursday, February 21, 2013

तुम्हारे प्यार के कारण ही


सब कुछ बना है जैसे
बिखर जाएगा वैसे ही 
एक न एक दिन -

न फूल बचेंगे न पत्थर

तुम्हारा सौंदर्य
मेरे शब्द
एक-न-एक दिन बिहर जाएँगे

फिर भी बचा रहेगा
हृदय के किसी कोने में हमारा प्रेम
जैसे बचा रहता है पुराने बीज में भी जीवन 

हम लौटकर फिर वापस नहीं आएंगे
जिन कागजों पर लिखी गई प्रेम की इबारतें   
वे भी धीरे-धीरे जीर्ण-शीर्ण हो जाएँगे

मगर जब भी हमारा प्यार याद किया जाएगा
मेरी प्रेम-कविताएँ उन यादों में मुखर हो उठेंगी 
मेरे शब्द तुम्हारे प्यार के कारण ही 
शायद धरती पर साबुत रहेंगे|
Photobucket

8 comments:

  1. प्रेम और शब्द तो फिर भी रहेंगे !!

    ReplyDelete
  2. प्रेम में भींगे बेहतरीन भाव.

    ReplyDelete
  3. AAPKEE LEKHNI SE EK AUR SASHAKT KAVITA . BADHAAEE .

    ReplyDelete
  4. प्रेम और प्रेम से जुड़ी चीजें कभी खत्म नहीं होंती।

    ReplyDelete

  5. चिरंतन प्रेम-भावना को व्यक्त करती हुई कविता!

    ReplyDelete
  6. मेरे शब्द तुम्हारे प्यार के कारण ही
    शायद धरती पर साबुत रहेंगे|

    उत्कृष्ट प्रेमाभाव लिये सुंदर प्रस्तुति.

    ReplyDelete

टिप्पणी-प्रकोष्ठ में आपका स्वागत है! रचनाओं पर आपकी गंभीर और समालोचनात्मक टिप्पणियाँ मुझे बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देती हैं। अत: कृप्या बेबाक़ी से अपनी राय रखें...