रविवार, 28 दिसंबर 2014

तलाश

असंख्य चेहरों में 
आँखें टटोलतीं है 
एक अप्रतिम चित्ताकर्षक चेहरा
- जो प्रसन्न-वदन हो 
- जो ओस की नमी और गुलाब की ताजगी से भरी हो 
- जो ओज, विश्वास और आत्मीयता से परिपूर्ण
- जो बचपन सा  निष्पाप  
- जो योगी सा कान्तिमय और 
- जो धरती-सी करुणामयी  हो 

कहाँ मिलेगा पूरे ब्रह्मांड में ऐसा चेहरा -
मैं खोजता हूँ 
बारंबार खोजता हूँ 



देखता हूँ -
एक चेहरा  - झुर्रियों से पटा हुआ 
एक चेहरा  - कलियों सी शोख  पर तमतमाया और जर्द

एक दु:ख और रूआँसा का चेहरा है 
एक चेहरे पर नकाब लगा है 

एक का चेहरा अहंकार से सना है 
एक का चेहरा तृषाग्नि में झुलसा है 

कहीं  चेहरे से प्रतिशोध और प्रतिरोध की ज्वालाएँ उठ रही  हैं 
तो कहीं हिंसा-प्रतिहिंसा की मुद्राएँ तमक रही  हैं  

इन असंख्य चेहरों के बीच 
वह चेहरा कहाँ पाऊँगा 
जो  एक आदमी का असली चेहरा होता है ?
 photo signature_zps7906ce45.png

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी-प्रकोष्ठ में आपका स्वागत है! रचनाओं पर आपकी गंभीर और समालोचनात्मक टिप्पणियाँ मुझे बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देती हैं। अत: कृप्या बेबाक़ी से अपनी राय रखें...